सत्ताधारी नेताओं एवं प्रशासकों द्वारा जदयू के नेताओं एवं समर्थकों पर किए जाने वाले अमानवीय व्यवहारों एवं किसानों पर किया जाने वाला अत्याचार को आधार बनाकर जदयू के समर्थक यहां तक कि स्वयं श्री तेजस्वी यादव जी ने फैसला लिया है कि, 26 मार्च 2021 को पूरा बिहार बंद करने का कार्य जदयू के समर्थक एवं किसान को अन्नदाता मानने वाले सभी व्यक्ति करेंगे। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 25 मार्च 2021 को जिस site पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया था उस site को 26 मार्च 2021 को शाम 3:00 बजे तक के लिए inactive कर दिया गया है। किसी कारण बस अगर आप अपना रिजल्ट 25 मार्च 2021 को किसी कारण बस चेक नहीं कर पाए थे तो आज शाम 3:00 बजे तक का इंतजार कीजिए। आज शाम 3:00 बजे के बाद आप नीचे दिए गए link-1 को press करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। धन्यवाद।
_______________________________________________