★PAN Card Kya होता है?:-
PAN कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक Permanent Account Number Card है इसमें आपका tax information छुपा हुआ रहता है।
★Instant PAN card क्या है?:-
इंसटेंट पैन कार्ड भी एक नॉर्मल पैन कार्ड ही है। अगर किसी को पैन कार्ड की अति आवश्यकता है तो वह इंस्टेंट पैन कार्ड के थ्रू अपना पैन कार्ड मात्र 2 घंटे में बना कर सकता है।
★ Instant PAN Card के फायदे:-
★इंसटेंट पैन कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं।
★अगर आपको तुरंत पैन कार्ड की आवश्यकता है तो आप इसका सहारा लेकर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं।
★Instant PAN सर्वमान्य होता है जो कि आप के आधार कार्ड के ई केवाईसी से बनता है।
★यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से बनता है।
Instant Pan Card के हानी:-
अगर आप एक पैन कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं। और चाहते हैं कि ज्यादा समय भी ना लगे तो आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑफ इंडिया के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड अप्लाई करना होगा आप वहां से अपना इंस्टेंट पैन कार्ड जनरेट कर सकते हैं। इस पैन कार्ड से आपका पैन कार्ड से होने वाले हर एक काम आसानी से हो ही जाएगा।