★भूमिका:-
आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताऊंगा कि कैसे एक रीसेलर बनके पैसा कमाया जाता है। चाहे आप एक student हो या आप एक कम पढ़े लिखे इंसान हो या आप एक house wife ही क्यों ना हो। आप आसानी से यह काम कर सकते हैं।रीसेलर बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। अगर आप ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ लेते हो, तो आप एक अच्छे reseller बन सकते हो। और बिना इन्वेस्टमेंट के आप अपना एक बिजनेस खड़ा कर सकते हो जिससे आप दिन के कुछ समय काम करके महीने के 15000 से 20000 के बीच एक fixed amount generate कर सकते हो। क्योंकि आज के समय में आपके पास अपना कमाया हुआ जब तक कुछ ना कुछ amount रहता है तो ही आपका value आपके समाज में एक अच्छे व्यक्ति की तरह दिया जाता है।
(resellar मतलब:- किसी व्यक्ति द्वारा बेचे जा रहे किसी भी वस्तु को जो एक माध्यम बनकर बेच दे वही एक resellar कहलाता है।)
★resellar बनने के लिए आवश्यक चीजें :-
1. smart phone
2. facebook account
3. whatsapp
4. और कुछ भी नहीं।
Video link:-
★क्या करना होगा?
आपको किसी के द्वारा बेचे जा रहे किसी भी प्रोडक्ट को बेचना पड़ेगा।
जैसे:-
राम राम अपना गाय बेचना चाह रहा है आपको राम के लिए एक ग्राहक ढूंढना है जो राम के उस गाय को हमारे द्वारा तय किए गए कीमत पर खरीद लें।
★कैसे बेचना है:-
आपको किसी के द्वारा बेचे जा रहे हैं कोई भी प्रोडक्ट जो आपको लगता हो कि यह product आप बेच सकते हैं आपको इस प्रोडक्ट को प्रोडक्ट लिस्ट में से उठाना है और उस पर अपना एक profitable price सेट करना है और उसको बेच देना है।
★कहा बेचना है:-
आप अपने द्वारा तय किए गए कीमत पर जिस किसी भी product को बेचना चाहते हो इस products को आपको अपने अलग-अलग social media sites पर share करना होगा। as like facebook, instagram, whatsapp etc.
★customers product कैसे खरीदेगा:-
आप जहां भी प्रोडक्ट शेयर करेंगे वहां contact number जरूर दीजिएगा। अगर वह facebook पर है तो जो आपके प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है वो आपसे मैसेंजर पर मैसेज कर लेगा। जब ग्राहक आपसे कहे कि वह इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो आप उससे उसका address लीजिएगा और उस प्रोडक्ट में अपना commission add करके उसके दिए पते पर order कर दीजिएगा।
★आपको आपका commission कैसे मिलेगा।
आपके द्वारा रीसेल किए गए प्रोडक्ट जैसे ही दिल्ली वर्ड होता है डिलीवर होने के बाद 5-7 दिनों के भीतर आपका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
★App information (ऐप की जानकारियां):-
meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। इस वेबसाइट का अपना एक app भी है। अगर आप लैपटॉप या डेक्सटॉप या फिर pc के माध्यम से शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको इस कंपनी के वेबसाइट www.meesho.com पर जाकर किसी भी वस्तु का खरीदारी करना पड़ता है। अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तो इससे शॉपिंग करने के लिए आपको इसका ऐप meesho डाउनलोड करना पड़ता है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने जरूरत के वस्तुओं का खरीदारी कर सकते हैं और अगर आपके पास पर्याप्त टाइम बचता है तो आप इस एप्लीकेशन की सहायता से एक ऑनलाइन सेलर भी बन सकते हैं। इस app का एक फीचर बहुत अच्छा है कि इसमें आप कस्टमर के साथ-साथ एक seller भी बन सकते हैं। इसमें आपको अपने जेब से किसी भी प्रकार का कोई भी लागत नहीं लगता है। meesho app मैं उपलब्ध products को दोबारा बेचकर ही आप earning कर पाते हैं। इस app मैं आपको कई सारा प्रोडक्ट अच्छे खासे कम कीमत पर उपलब्ध मिलता है। जिस प्रोडक्ट्स को आप मन चाहे कीमत पर बेचकर एक अच्छा खासा मुनाफा बना सकते हैं।
यानी आपको एक reseller बनने के लिए किसी भी investment की आवश्यकता नहीं है। आप जीरो इन्वेस्टमेंट पर एक अच्छे डिस सेलर बन सकते हैं।