Finger print se aadhar card kaise download kare, क्या मैं फिंगरप्रिंट द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
0
February 01, 2023
अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप इसे आधार कार्ड की Official website www.uidai.gov.in से आधर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका आधार किसी कारण वस नहीं निकल पा रहा है और आप अपने फिंगर प्रिंट से आधार निकलवाना चाहते हैं, तो इस article को पूरा पढ़े | इसमें हम आपको फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे download किया जाय इसकी पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे। अँगूठे के निशान से e-Aadhaar डाउनलोड करना काफी आसान है। क्यूंकि इसमें सिर्फ fingerprint Scan से आपका आधर कार्ड डाउनलोड किया जाता है |
स्वाभाविक है कि first time आपका username और Password नहीं होगा। इसमें आपको कहीं New Registration का option दिखेगा आपको वहां click करना है। click करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा वहां आपको registration के लिए अपना नाम मोबाइल नंबर State G-mail ID भरना है, उसके बाद user type Select करना है उसके बाद Singup पर आपको click करना है, उसके बाद आपका id create हो जाएगा id create होने के बाद आपका username और Password आपका मोबाइल नंबर ही होगा। फिर से नीचे मैं आपको login का एक option दिखेगा, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आप इस website के login Page पर आ जाएंगे। वहां से आप अपना मोबाइल नंबर Usernam और Password में देकर अपना account login कर लीजिएगा। उसके बाद आपको लेफ्ट साइड कॉर्नर में कहीं Auto Aadhar Print का एक ऑप्शन दिखेगा। वहां पर आप अपना कर्सर जैसे ले जाएंगे आपके सामने चार ऑप्शन वाला एक Dropdown list खुलेगा इसमें पहला होगा Aadhar advance fast दूसरा होगा Aadhar advance a1 एवं तीसरा होगा Aadhar advance 3 और चौथा में आप जितना आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे वह सारा लिस्ट होगा।
Tags