agar aap hamare website ko apne mobile mein dekh Rahe Hain to apne mobile ko desktop site mein Kar lijiye Taki sab kuchh sath sath theek hai.
Thanks!
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की अंतिम तारीख फिर से बढ़ा दी गई है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर यह क्लियर कर दिया है कि अब आप 30 जून 2021 तक अपने आधार कार्ड से अपने पैन कार्ड को लिंक करा सकते हैं। आयकर विभाग ने यह कहा है कि (COVID-19) से उत्पन्न कठिनाइयों को मद्दे नजर रखते आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी गई है। इन्हीं समयावधि में वे लोग अपने आधार से पैन को लिंक जरूर करवा लें जो अब तक यह कार्य नहीं किए हैं। इस बीच आप अपने आधार से पैन को लिंक जरूर करवा लें क्योंकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अब इसका अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना नहीं है।