अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड अब आप चुटकी में रिमूव करके कोई अच्छा बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-
1. आप इस Link को जैसे प्रेस कीजिएगा आपके सामने एक नया इंटरफेस open होगा।
2. उस नए पेज में आपको एक अपलोड इमेज का बटन मिलेगा उसको प्रेस करना है।
3. उस बटन को प्रेस करने के बाद आप सीधे अपने गैलरी में पहुंच जाइएगा। वहां से आपना फोटो select कीजिए जिसका बैकग्राउंड चेंज करना चाह रहे हैं ।
4. आपका फोटो अपलोड हो जाने के बाद राइट साइड के ऊपर वाले कॉर्नर में आपको एडिट का एक बटन मिलेगा उसको प्रेस करके आप अपने किसी भी इमेज का बैकग्राउंड आसानी से चेंज कर पाएंगे।